Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के छठे दिन झण्डेवाला देवी मंदिर में की गई मां स्कंद माता की पूजा-अर्चना

shardiya navratri 2024 on the sixth day of shardiya navratri goddess skandamata was worshiped at jhandewala devi temple
Shardiya Navratri 2024

Shardiya Navratri 2024:  प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर  (Jhandewala Devi Temple) मे आज नवरात्र मेले के छठे दिन मां के “स्कन्द माता’’ स्वरूप का श्रृंगार व पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान से की गई l मां  भगवान स्कन्द “कुमार कार्तिकेय” के नाम से भी जानी जाती हैं। चतुर्भुजी मां “स्कन्दमाता” (Goddess Skandamata) का वाहन मयूर है। इसलिए इन्हें “मयूरवाहन” के नाम से भी जाना जाता है।

मां स्कन्द माता की उपासना से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण होती हैं। भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाली मां झण्डेवाली के मंदिर मे मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का मां के प्रति श्रद्धा व उत्साह देखते ही बनता है। मंदिर के सेवादार आने वाले भक्तों को मां के दर्शन सुचारु रूप से हो सके। 


इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं और भक्तों का मार्ग दर्शन करते हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के समस्त प्रबंध किये गए हैं। मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में 260 सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं। जिन पर सुरक्षा कर्मी व पुलिस की टीमें हर समय नजर रखती हैं।


दर्शनों की online बुकिंग व QR Code से की जि रही दर्शन व्यवस्था  भक्तों में बहुत लोकप्रिय हो रही है। मां झण्डेवाली के प्रति आस्था एंव मंदिर की स्वच्छता व व्यवस्था की प्रशंसा सुन कर  देश विदेश से भक्त मां के दर्शनों के लिये आते हैं। 


मंदिर न्यास व प्रबंधन समिति  सदैव आने वाले भक्तों की सुविधा और संतुष्टि के लिये प्रयत्नशील एवं तत्पर रहती हैं l इस मंदिर को भारत के सर्वश्रेष्ठ मंदिरो मे गिना जाता हैं और यहां की व्यवस्था की बहुत प्रशंसा की जाती है। प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर के यू-टयूब चैनल, फेसबुक, वेबसाइट, एवं मंदिर की एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाता है। 


कल नवरात्र के सातवें दिन मां के छठे स्वरूप कात्यायनी देवी का श्रृंगार एवं पूजा – अर्चना की जायेगी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

News

Technology

recent posts

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *